हाथरस, रक्तदान खुशियों का दान-जरूरतमंद को जीवन दान
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स से रक्तदान की मुहिम से प्रेरित होकर अपनी शादी की सालगिरह पर चौदहवें वर्ष में प्रवेश करने पर युवा दंपति ने रक्तदान किया
दंपति चिराग गोयल व सुरभि गोयल ने रक्तदान करते हुए कहा कि हम एडीएचआर की रक्तदान की मुहिम बहुत प्रभावित है और इन्हीं की प्रेरणा से हर साल शादी की सालगिरह पर रक्तदान अवश्य करते हैं जैसे हम उत्सव मनाना नहीं भूलते उसी प्रकार आज के दिन रक्तदान करना प्राथमिकता में रहता है
रक्तदान से अपने शरीर को स्वस्थ रखने के साथ साथ दूसरों को भी लाभ होता है अपने जीवन की खुशियों को दूसरों के जीवन में खुशियां लाकर मनाने का मौका यदाकदा ही मिलता है एडीएचआर के ऐसे कार्यो से ही प्रेरणा ली है
राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि यह दंपति अपनी शादी की सालगिरह पर सुबह ही फोन कर रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य को करने के लिए कहते तो लगता है कि एडीएचआर की मुहिम रंग ला रही है प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए जीवन की खुशहाली के लिए दंपति को ठाकुर जी का छवि चित्र देकर शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाइयां दी