हाथरस। चाइल्ड हेल्पलाइन हाथरस को चाइल्ड हेल्पलाइन कंट्रोल रूम लखनऊ के द्वारा 1098 नंबर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक बालक जिसकी उम्र करीब 16 वर्ष है सिकंदराराऊ रेलवे स्टेशन पर लावारिस अवस्था में बैठा हुआ है सूचना प्राप्त होने के बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या ने चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रोजेक्ट कॉडिनेटर मौहम्मद सईद को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये तत्पश्चात चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम रेलवे स्टेशन सिकंद्राराऊ गई और बालक को अपनी सुपुर्दगी में लेने के उपरांत बालक की जीडी करने हेतु चाइल्ड हेल्पलाइन टीम थाना जीआरपी कासगंज गई और बालक की जीडी करने के उपरांत बालक को चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय हाथरस लेकर आए दिनांक 21 मई 2024 को चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने बालक का सामान्य चिकित्सा परीक्षण जिला चिकित्सालय हाथरस में कराया और बालक की काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान बालक द्वारा बताया गया कि वह अपने परिजनों को बिना बताए घूमने हेतु घर से निकल आया, बालक ने चंदौली जिले का रहने वाला बताया। इसके पश्चात चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने बालक का पता तलाश कर बालक की सूचना परिजनों को दी गई दिनांक 21 मई को बालक के परिजन बालक को लेने हाथरस आ गए। चाइल्ड हेल्पलाइन हाथरस की टीम ने बालक और परिजनों को बाल कल्याण समिति हाथरस के समक्ष प्रस्तुत किया जहां बाल कल्याण समिति हाथरस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।