ग्राम वासियों को पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना का प्रचार प्रसार कर लाभान्वित कराये:मुख्य विकास अधिकारी

हाथरस। मुख्य विकास अधिकारी, साहित्य प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता मे विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
जिसमे जनपद के समस्त पशुधन प्रसार अधिकारी, पशुचिकित्सक मोबाईल वैटेरिनरी यूनिट एवं नव प्रशिक्षित पैरावेट, कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता ने प्रतिभाग किया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा नव प्रशिक्षित पैरावेटों को लाजिस्टक वितरण किया गया, शुभकामनाओं सहित आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक मे प्रतिभाग करने वाले अधिकारी/पैरावेटो को गौवंश मे सेक्स्ड़ सीमन द्वारा कृत्रिम गर्भाधान कर साहीवाल एवं गिर नस्ल से स्थानीय गौवंश की नस्ल सुधार करने हेतु निर्देशित किया। समस्त पैरावेट को निर्देशित किया गया कि ग्राम वासियों को पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना का प्रचार प्रसार कर लाभान्वित कराये तथा पशुधन की टैंगिग कर रिकार्ड ग्राम वार सम्बन्धित पशु सेवा केन्द्र एवं पशुचिकित्सालय पर उपलब्ध कराये। पशुधन प्रसार अधिकारी प्रत्येक माह अपने क्षेत्रान्तर्गत ग्रामों मे प्रतिमाह 14 बैठक आयोजित कर विभागीय योजनाओं/कार्यक्रमों की जानकारी हेतु प्रचार प्रसार करे। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित आकस्मिक पशुचिकित्सा सेवा (मोबाईल वैटेरिनरी यूनिट) हेतु टोल फ्री नम्बर 1962 के विषय मे विस्तृत जानकारी दें। पशु गणना के दौरान आकडो की सत्यता हेतु पशुधन प्रसार अधिकारी एवं पैरावेट मिलकर कार्य करे एवं पशु चिकित्साधिकारी के माध्यम से मुख्य पशु चिकित्साधिकारी हाथरस को अवगत कराये।
बैठक मे नव प्रशिक्षित पैरावेट, 18 पशुधन प्रसार अधिकारी, 05 पशुचिकित्साधिकारी, 03 उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अपर संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने प्रतिभाग किया।

error: Content is protected !!