बी0एल0ओ0 द्वारा शत प्रतिशत हो मतदाता पर्चियों का वितरण :जिला निर्वाचन अधिकारी

हाथरस । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज में आयोजित जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने बूथों का निरीक्षण करने एवं यदि बूथ पर किसी प्रकार की कमी हो तो तत्काल संबंधित ए0आर0ओ0 को अवगत करना सुनिश्चित करें। बूथ भ्रमण के दौरान यह भी सुनिश्चित करें कि बी0एल0ओ0 द्वारा मतदाता पर्चियों का वितरण शतप्रतिशत हों। उन्होने समस्त जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने संबंधित ए0आर0ओ0, क्षेत्राधिकारी, स्वास्थ्य केन्द्रो एवं कंट्रोल रूम सहित समस्त प्रभारियों/नोडल अधिकारियों के मोबाइल नम्बर डायरी में अवश्य दर्ज कर लें जिससे कि आवश्यकता पडने पर तत्काल सम्पर्क किया जा सकें। उन्होनें कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों को आसानी से और बेहतर तरीके से करने के लिए सबसे जरूरी यह है कि उसकी पूरी प्रक्रिया को भलीभाति समझ लें। समस्त जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित कर लें कि उनके दायित्वों की जानकारी एकदम सही एवं सटीक हो। मतदान के दौरान पीठासीन के लिए निर्धारित उत्तरदायित्वों की जानकारी विस्तारपूर्वक प्राप्त करें। यदि कहीं भी कोई भ्रांति हो तो उसे बार-बार पूछें, लेकिन एकदम पुष्ट जानकारी होनी चाहिए। जितनी अच्छी जानकारी होगी, उतनी ही आसानी से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करा पाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित समस्त जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने आपको अपना प्रतिनिधि मानते हुए निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी ढंग से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने की जवाबदेही प्रदान की है। आपको अतिरिक्त शक्ति भी आयोग द्वारा प्रदान की गई है, दी गई शक्तियों का क्षेत्र में निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से प्रयोग करते हुए मतदान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंनें कहा कि पोलिंग पार्टी की जिम्मेदारी भी आपको दी गई है उनका सुरक्षित मतदान केंद्र तक पहुंचना, मतदान को शान्ति पूर्ण सम्पन्न करना, मतदान के बाद सुरक्षित जनपद मुख्यालय स्ट्रांग रूम तक वापस पहुंचना आपकी जिम्मेदारी है। पोलिंग पार्टी क्षेत्र में किसी का भी आथित्य स्वीकार नहीं करें इसे भी सुनिश्चित करें। उन्होंने आगाह किया कि दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही मिलने पर दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी सैक्टर मजिस्टेªट भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों से अपडेट होकर अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को टैक्नोलोजी बेस्ड इलैक्शन बताते हुए अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये वह निष्पक्ष होकर पारदर्शिता के साथ अपने दायित्यों को निभाएं। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट को कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियॉ प्रतिनिधानित की गई हैं। अतः वह इन शक्तियों का प्रभावी इस्तेमाल करके निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पूरी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी को अंजाम दें।
मुख्य विकास अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, ई0डी0एम0 आदि उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!