रालोद मुखिया जयंत चौधरी की 2 मई को सादाबाद में

हाथरस। सादाबाद के जाट बाहुल्य क्षेत्र में प्रचार के लिये रालोद मुखिया जयंत चौधरी कल 2 मई को सादाबाद आ रहे है। रगरण हो कि जनपद में लोकसभा चुनाव का मतदान तीसरे चरण में 7 मई को होना है। हाथरस लोकराना की इस सीट पर कब्जा करने के लिये प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार के लिये आ रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस और सिकंद्राराऊ में चुनावी सभा कर चुके है। जबकि रापा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी सिकन्द्ररात में चुनावी जनसभा कर चुके है। भाजपा से गंठबंधन होने के बाद रालोद मुखिया भी चुनावी सभा को संबोधित करने के लिये कल 2 मई को सादाबाद आ रहे है। राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी की भा के लिये रालोद के पदाधिकारी तो तैयारी में लगे हुये है लेकिन भाजपा के नेताओं द्वारा इस चुनावी सभा के लिये कोई प्रचार नहीं किया जा रहा है। सूत्र बताते है कि भाजपा से गठबंधन करने के बाद जयंत चौधरी अकेले सादाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करेंगें। भाजपा के नेता यह देखना चाहते है कि रालोद मुखिया भाजपा के प्रयासों के बगैर चुनावी राभा में कितनी भीड़ जुटा पाते है। भाजपा का नेतृत्व जयंत चौधरी की इस चुनावी सभा से भविष्य की रणनीति तय करेगा। स्मरण हो कि सादाबाद जाट बाहुल्य क्षेत्र है ऐसे में जयंत चौधरी की सभा में भीड़ जुटाना रालोद के लिये किसी चुनौती से कम नहीं होगा। जयत चौधरी 2 मई को सादाबाद के छावी मियां बाग में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिये दोपहर 11 बजे पहुंचेगें। बताते है कि राष्ट्रीय लोकदल विधायक प्रदीप चौधरी उर्फ गुद्ध रोलाद जिलाध्यक्ष केशव सिंह युवा नेता प्रमेन्द्र गावर राहित रालोद के अन्य नेता चुनावी सभा में भीड़ जुटाने व सभा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे है।

error: Content is protected !!