ई०वी०एम०/वी०वी०पैट मशीनों की चल रही कमीशनिंग/सैटिंग कार्य का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

हाथरस । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत 16-हाथरस (अ०जा०) के मतदान दिनांक 07.05.2024 के दृष्टिगत जनपद-हाथरस की तीनों विधानसभावार एम०जी० पॉलिटेक्निक में ई०वी०एम०/वी०वी०पैट मशीनों की चल रही कमीशनिंग/सैटिंग कार्य का जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने निरीक्षण कर यथास्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने ई०वी०एम०/वी०वी०पैट मशीनों की चल रही कमीशनिंग/सैटिंग कार्य की प्रगति के बारे में विधानसभावार जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा अन्य संबधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–

error: Content is protected !!