अलीगढ़।लोकतंत्र के महायज्ञ में सभी लोग बढ़ चढ़ कर अपनी अपनी आहूति प्रदान कर रहे हैं और इसी क्रम में सबसे ज्यादा उत्साहित वो युवा हैं जिन्हें लोकसभा चुनाव 2024में प्रथम बार वोट डालने का मौका मिला है।इधर पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले गगन अग्रवाल के अलावा सेजल जैन और परी जैन ने कहा कि आज वे काफी खुश और उत्साहित हैं क्योंकि उन्होंने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया और आज इस लोकतांत्रिक पर्व के महत्व को समझा।गगन अग्रवाल, सेजल जैन और परी जैन ने ये भी कहा कि अगर हम सही व्यक्ति को चुनेंगे तो देश का भविष्य उज्जवल होगा उन्होंने बताया कि भीड़ और गर्मी को देखते हुए वह सुबह ही पोलिंग बूथ पर पहुंचे और मतदान किया।वहीं होम्योपैथी के बुजुर्ग चिकित्सक डॉ. डी के वर्मा ने भी भोर की बेला में वोट डालकर राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता का इजहार किया और ये बता दिया कि वह बुजुर्ग भी नौजवानों से कम नहीं।