विशेष संचारी रोग अभियान के तहत हुई सफाई एवं फौगिंग

हाथरस। विशेष संचारी रोग अभियान के तहत नगर पंचायत सासनी, मुरसान, सहपऊ नगर पंचायत विभाग द्वारा में नालियांे की सफाई एवं फौगिंग कार्य कराया गया व एण्टीलार्वल दवा का छिडकाव भी किया गया। नगर पालिका विभाग सि0 राऊ, हाथरस में नालियांे की सफाई एवं फौगिंग कार्य कराया गया व एण्टीलार्वल दवा का छिडकाव भी किया गया।पशु पालन विभाग द्वारा लहरा मुरसान, धनौटी, कचैरा, में द्वारा सूअरों से फैलने वाले रोगों के प्रति लोगों का जगरूक किया गया। कृषि विभाग द्वारा सेखूपुर मदन, सिथरौली एवं बरौस सादावाद चूहा छंछूदर से होने वाले रोगों के प्रति लोगों का जगरूक किया गया।
विभिन्न विभागों द्वारा संचारी रोग अभियान के तहत दिनांक-1 अप्रैल से 14 अप्रैल 2024 तक 664 स्कूलों में रैली निकाली गयी, पंचायती राज विभाग द्वारा-192 प्रभात फेरी निकाली गयीं 192 ग्रामों मे नालियों की सफाई व एण्टीलार्वल दवा का छिडकाव किया गया, कृषि विभाग द्वारा-247 ग्रामों में चूहा छंछूदर से होने वाले रोगों के प्रति लोगों का जगरूक किया गया, पशुपालन विभाग द्वारा-173 ग्रामों में गोष्ठी कर पिग्री-ओनर को सेन्सेटाइज किया गया। इसके अतिरिक्त फौगिंग कार्य ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र मे लगातार करायी जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग में तैनात 1260 आशाओं द्वारा आंगनवाडिं कार्यकर्ती के मिलकर गांव-गांव भ्रमण कर बुखार, क्षयरोग, कुष्ठरोगियों व कुपोषित बच्चों को लगातार खोजा जा रहा है। आज दिनांक तक-आशाओं द्वारा विभिन्न वीमारियों के कुल-215 रोगी खोजे गये हैं एवं 105 कुपोषित वच्चे खोजे गये हैं ।

error: Content is protected !!