रामबाग इंटर कॉलेज में स्वीप कार्यक्रम के तहत निकली मतदाता जागरूक रैली

हाथरस। रामबाग इंटर कॉलेज में स्वीप कार्यक्रम के तहत एक मतदाता जागरूक रैली प्रबंधक नरेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय सह- शारीरिक प्रमुख जितेंद्र द्वारा हरी झंडी दिखाकर निकाली गई। रैली निकालने से पूर्व जितेंद्र ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वचन दिया । मतदान के प्रति लोगों को कैसे जागरूक करना है, किस प्रकार मतदान का प्रतिशत शत-प्रतिशत करना है आदि के संदर्भ में बच्चों को अपना मार्गदर्शन दिया । रैली में बच्चों ने विविध प्रकार की स्लोगन की पेपर पर पेंटिंग की । जिन बच्चों ने अच्छी स्लोगन लिखे, उन बच्चों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार जितेंद्र , जिला प्रचारक मुनेंद्र,प्रबंधक नरेश कुमार वर्मा एवं प्रधानाचार्य शिव कुमार शर्मा द्वारा उनको प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-प्रांत शारीरिक प्रमुख जितेंद्र व जिला प्रचारक मुनेंद्र को अंग वस्त्र पहनकर उनका स्वागत किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक नरेश कुमार वर्मा, प्रधानाचार्य शिवकुमार शर्मा ,योगेश बागड़ी, दीपेश तिवारी, योगेंद्र वार्ष्णेय, वाचराम त्यागी, राजीव सिंह,रूपेंद्र शर्मा, राजकुमार ,अनुज लूथरा ,कृष्ण कुमार ,हेमलता शर्मा, कामना कुलश्रेष्ठ, पवनेंद्र यादव, ज्ञान प्रकाश शर्मा , श्यामहरी कौशिक, चंदन सिंह भूपेंद्र आदि मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!