टेंपो चालकों से ठेके के नाम पर जबरन हो रही चौथ वसूली, हिजाम ने सौपा सदर कोतवाल को ज्ञापन

हाथरस। हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आज कोतवाली सदर पहुंचकर टेंपो चालकों से अवैध वसूली के विरुद्ध प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष शिवम शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता आज दोपहर कोतवाली सदर पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक से मिलकर उनको बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने तह बजारी के सभी ठेकों को समाप्त कर दिया है एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भी यह कह रहे हैं की नगर पालिका ने किसी प्रकार का ठेका नहीं उठाया है फिर भी पुलिस की मिलीभगत से टेंपो चालकों से ठेके के नाम पर जबरन चौथ वसूली हो रही है और चौथ वसूली करने वाले पैसा ना देने पर टेंपो चालकों से मारपीट भी करते हैं यह उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश का खुला उल्लंघन है यदि चौथ वसूलने वाले लोगों को जेल नहीं भेजा गया तो हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे इस अवसर पर ज्ञापन देने वाले प्रमुख कार्यकर्ताओं में नगर अध्यक्ष शिवम शर्मा नगर लैंड जिहाद प्रमुख सोनू कश्यप मुकुल राणा दुष्यंत पौरुष सुरेश कश्यप अखिलेश गौतम ललित कुशवाहा सुकांत शर्मा दीपेश यादव वैभव शर्मा विष्णु कश्यप विनय शर्मा अनिल कुमार मोनू चौहान कपिल शर्मा मनीष चौहान भोला शंकर राघव पचौरी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!