हाथरस। दीन दुखियों की सेवा को ही परम लक्ष्य मानकर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करें।
किशन सिंह नेताजी के कुशल प्रबंधन एवं मनोहर सिंह आर्य अध्यक्ष नगर पंचायत मैण्डू की अध्यक्षता में एवं समस्त सभासद के सहयोग से एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक राइट्स द्वारा मैण्डू में प्रथम बार विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 12 जुलाई दिन रविवार प्रातः 9:00 बजे से स्थान नगर पंचायत मैण्डू में आयोजित किया जा रहा है।
एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने बताया कि मैण्डू कस्बे में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो कि अपने आप में ऐतिहासिक शिविर होगा। समस्त मैण्डू की जनता से अनुरोध है कि इस रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान कर कस्बे का नाम रोशन
शिविर व्यवस्थापक देवेंद्र कुमार आर्य ने कहा कि एडीएचआर के सहयोग से मैण्डू कस्बे में पहली बार ऐसा आयोजन किया जा रहा है। पूरे नगर पंचायत और लोगों में काफी उत्साह है और अच्छी से अच्छी संख्या में रक्तदान करा कर मैण्डू के नाम को स्वर्ण अक्षरों में लिखने का काम करेंगे।
व्यवस्था में बब्बी पंडित उर्फ चेतन उपाध्याय, शैलेन्द्र सावंलिया, अमित गर्ग,प्रोफेसर योगेश कुमार आर्य, प्रधानाचार्य इलफाम कुरेशी, प्रहलाद प्रजापति,भूरा फारुकी,चिंटू रंग रोगन वाले आदि तन मन धन से शिविर को सफल बनाने में लगे हुए हैं।