हाथरस। पश्चिमी बंगाल से दिल्ली जा रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्मजागरण कार्यकर्ता की दुर्घटना में निधन हो गया। सूचना मिलते ही संघ के काफी कार्यकर्ता बागला अस्पताल पहुँच गये। परिजनों के आग्रह पर स्थानीय संघ कार्यकर्ताओं ने मृतक का अन्तिम संस्कार किया। पश्चिम बंगाल से मृतक के परिजन अंतिम संस्कार में वरचुअली शामिल हुये।
जानकारी के अनुसार कोतवाली सासनी के अंतर्गत गोहाना चौकी रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव 12 अप्रैल को पुलिस को मिला संभावना व्यक्त की कि इसकी मृत्यु ट्रेन दुर्धटना मे गिरकर हो गई है इसकी पहचान के लिए पुलिस द्वारा जप्त सामान में मृतक का आधार कार्ड व फोन मिला फोन से सिम निकालकर फोन करने पर मृतक की पहचान जयदेव दास पुत्र किशन दास निवासी इटहार जयकाली वारी उत्तर दिनाजपुर प. बंगाल उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई मृतक के परिजन भांजा रोमी भास्कर व पड़ोसी सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीन यादव हाथरस आए उन्होंने बताया कि मृतक पश्चिम बंगाल में जनपद इटहार मे संघ धर्म जागरण कार्यकर्ता था मृतक के परिवार में मां-बाप व गर्भवती पत्नी है मृतक की शादी लगभग 18 महीने पूर्व हुई थी । इसकी सूचना आरएसएस सह नगर कार्यवाह टिंकू राना के पास आई टिंकू ने सामाजिक कार्यकर्ता सुनीत आर्य व प्रवीन वार्ष्णेय से संपर्क किया।परिजनों ने कहा कि दूरी अधिक होने के कारण शव को पं बंगाल नहीं ले जा सकते है। इसके बाद स्थानीय संघ कार्यकर्ताओं ने हिन्दू रीत रिवाज के साथ मृतक का अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार का सजीव प्रसारण के द्वारा परिवारजनों को अंतिम दर्शन कराए। अंतिम दर्शन करते वक्त मृतक के माता-पिता की तबियत बिगड़ने के कारण अस्पताल ले जाना पडा।
अंतिम संस्कार मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक डॉ पीपी सिंह ,नगर कार्यवाह भानु ,सह नगर कार्यवाह टिंकू राना, नगर सेवा प्रमुख आंनद गोयल, नगर सामाजिक सद्भाव प्रमुख महेश दीक्षित ,समाजसेवी सुनीत आर्या, प्रवीन वार्ष्णेय, आयोग दीपक ,बंटी भाई कपड़े वाले,,नीरज गोयल,रोमी ठाकुर, तरुण राघव, नित्कर्ष गर्ग,धीरेंद्र पाठक, ध्रुव सिंह, सौरभ शर्मा, नरेश दिवाकर, ध्रुव वार्ष्णेय, रवि गुप्ता,महेश चंद अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल आदि मौजूद रहे