चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 1100 से अधिक महिला-पुरुष नसबंदी कर रिकार्ड किया कायम*
हाथरस: वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉ0 राम बिहारी को परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत महिला एवं पुरुष नसबंदी कार्य में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जिला कानपुर देहात में जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। डा0 बिहारी वर्तमान में जिला हाथरस के बागला जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। इससे पूर्व डा0 राम बिकारी अलीगढ़ के मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में भी अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे चुके हैं। आपने चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 1100 से अधिक महिला-पुरुष नसबंदी कर रिकार्ड कायम किया है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एके सिंह, सीएमएस डॉ0 खालिद रिजवान अहमद, डॉ0 डीके सिंह, डॉ0 ए एन वर्मा समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
—–