हाथरस। विद्युत अधिनियम 2003 के अन्तर्गत लम्बित शमनीय दाण्डिक वादों के निस्तारण हेतु जनपद न्यायालय, हाथरस में आयोजित विशेष लोक अदालत में विद्युत अधिनियम के कुल 20 मामलों का हुआ निस्तारण।
हाथरस 31 जनवरी, 2024 (सूचना विभाग)। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीश, सतेन्द्र कुमार के आदेशानुसार एवं अपर जनपद न्यायाधीश, नोडल अधिकारी, लोक अदालत, महेन्द्र श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में अपर जनपद न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश (विद्युत अधिनियम), त्रिलोक पाल सिंह व अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव, अजय कुमार की उपस्थिति में विद्युत अधिनियम 2003 के अन्तर्गत लम्बित शमनीय दाण्डिक वादों एवं प्रीलिटिगेशन स्तर के शमनीय दाण्डिक वादों के निस्तारण हेतु जनपद न्यायालय, हाथरस में आयोजित तीन दिवसीय विद्युत अधिनियम के दाण्डिक वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। आज तृतीय दिवस की विशेष लोक अदालत में अपर जनपद न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश (विद्युत अधिनियम), त्रिलोक पाल सिंह के न्यायालय से कुल 20 वादांे का निस्तारण किया गया।