हाथरस। सर्वस्व दानी गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर हाथरस में निकाली गई संकीर्तन यात्रा का विश्व हिंदू परिषद में पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारीयों ने पांच प्यारों को माल्या अर्पण कर एवं कार्यक्रम के संयोजक श्री तजवंत कालराजी एवं समस्त सिख संगत को पीत वस्त्र पहनाकर स्मृतिचिन्ह भेटकर भव्य स्वागत किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी जिला उपाध्यक्ष ध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा जिला समरसता प्रमुख महेश वर्मा जिला सह समरसता प्रमुख मनोज वार्ष्णेय नगर सह मंत्री दाऊ दयाल वर्मा विभाग पदाधिकारी वीरी सिंह जिला सह गोरक्षा प्रमुख गौरव अग्रवाल बॉबी
श्री गणेश लाल सूर्यवंशी एवं देवी शर्मा जी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे