हाथरस । अलीगढ रोड स्थित गुरूद्वारा गुरुनानक दरबार से निकाले गये 25वें विशाल नगर कीर्तन यात्रा को जिलाधिकारी अर्चना वर्मा, मा0 विधायक सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, मा0 जनप्रतिनिधियों एवं गुरूजनों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आज अलीगढ रोड स्थित गुरूद्वारा गुरुनानक दरबार से जयकारों के साथ विशान नगर कीर्तन की भव्य यात्रा को निकाला गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नगर कीर्तन का जगह-जगह फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। जिसमें कस्बा समेत अन्य क्षेत्रों से आए सिख समाज के महिला पुरुष व बच्चों ने शामिल होकर श्री गुरुग्रंथ साहब जी की पालकी के दर्शन कर अरदास की। प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने माथा टेकर आर्शिवाद लिया। गुरूद्वारा कमेटी ने जिलाधिकारी, मा0 विधायक सदर, मा0 ब्लाक प्रमुख मुरसान, मा0 सासंद प्रतिनिधि, पूर्व न0पा0 अध्यक्ष हाथरस तथा अन्य उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधियों/अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह एवं शाल भेटकार किया।
————————————————————–