पुलिस लाईन में आयोजित परेड की प्रभारी मंत्री ने ली सलामी

हाथरस । 75वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पुलिस लाईन में आयोजित परेड की मा0 राज्य मंत्री (स्व0प्र0) समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन श्री असीम अरूण ने सलामी ली तथा देश को आजादी दिलाने वाले महापुरूषों/शहीद जवानों के बलिदान की चर्चा करते हुये उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।
75वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मा0 राज्य मंत्री श्री असीम अरूण, मा0 जनपतिनिधियों, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस बल के अधिकारियों/कर्मचारियोें को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मा0 राज्य मंत्री (स्व0प्र0) समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन श्री असीम अरूण ने कहा कि सभी लोग अपने दायित्यिों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक, निष्पक्ष एवं पारर्दशित पूर्ण तरीके से करे। शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ वंचित/गरीब एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुचाने में सफल होते है तो हमारे लिए सही मायने में वही अमर शहीदों के लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होने कहा कि जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था में पुलिस का अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान रहता है। मुझे पूर्ण आशा ही नहीं वरन् पूर्ण विश्वास भी है कि आप सभी अपने दायित्वों का सम्यक रूप से निर्वहन करते हुए समाज को भयमुक्त जीवन जीने का वातावरण प्रदान करते हुए समाज को समुचित सुरक्षा भी प्रदान करेंगे। पुलिस लाइन के प्रांगण में गणतन्त्र दिवस के भव्य आयोजन पर पूरी टीम को हार्दिक रूप से बधाई व धन्यवाद दिया परेड टीमों द्वारा परेड मार्च के दौरान प्रदर्शित उत्कृष्ट संतुलन व एकरूपता के लिए सभी परेड कमाण्डरों सहित परेड में सम्मिलित सभी सदस्यों को दिल की अनन्त गहराईयों से बधाई दी।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने समारोह में उपस्थित लोगों को राष्ट्र की एकता-अखण्डता सुनिश्चित करने के लिए बन्धुता बढाने हेतु शपथ दिलाई। भव्य पुलिस परेड के दौरान सशस्त्र पुलिस बल द्वारा प्रस्तुत हर्षफायर, पीएसी बैण्ड की मधुर स्वर लहरियों के बीच सशस्त्र पुलिस, बज्रवाहन, मोटरसाइकिल दल, यातायात पुलिस, महिला पुलिस, पीएसी, एनसीसी, स्काउट, पुलिस रेडियो शाखा तथा फायर बिग्रेड के कदमताल ने समारोह में चार चॉद लगा दिये। गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मा0 अतिथिगणों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के पधारने पर पुलिस अधीक्षक ने आभार व्यक्त करते हुए जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होने मा0 मंत्री जी को स्मृति चिन्ह भेट किया।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों की छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्तिपरक गीत, संगीत व अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई जिस पर जनसमूह ने करतल-ध्वनि से स्कूली बच्चों का हौंसला बढाया। स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपने अद्भुत कार्यक्रम के द्वारा उपस्थित लोगो को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।
मा0 विधायक सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, मा0 विधयक सि0राऊ विरेन्द्र सिंह राणा, मा0 जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, ब्लाक प्रमुख मुरासन रमेश्वर उपाध्याय, मा0 सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह, मा0 रामबीर उर्फ भैया जी, जनपद न्यायाधीश सतेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी अर्चना वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, ए0आर0टी0ओ0 अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार बंधु, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
————————————————————–

error: Content is protected !!