भाजपा सरकार में अंतिम छोर पर खड़े हर पात्र व्यक्ति हो रहा लाभांवित : सांसद राजवीर दिलेर

हाथरस । उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागर में मा0 सांसद राजवीर सिंह दिलेर की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी अर्चना वर्मा की उपस्थिति में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेस वार्ता के दौरान मा0 सांसद जी ने एक वर्ष में जनपद की उपलब्धियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी/जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ विकास परक परियोजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारी सरकार द्वारा पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े हर पात्र व्यक्ति को किसी न किसी योजना के माध्यम से लाभांवित किया जा रहा है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में कराये जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों के साथ-साथ पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा दिये जाने हेतु मंदिरों के जीर्णोद्धार एवं जनपद को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने वाली परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इसके पश्चात् मा0 सासंद जी, मा0 विधायिका सदर, जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी स्टीकर (जननी है तो जीवन है, इन्हें मदद की नहीं मौके की जरूरत है।) को गाड़ियों में चस्पा कर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की प्रेरणा दी।
प्रेस वार्ता के दौरान मा0 विधायिका सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, मा0 विधायक सादाबाद प्रदीप कुमार, मा0 सासंद प्रतिनिधि राजेश कुमार, ब्लॉक प्रमुख, प्रीति चौधरी, मा0 सम्मानित सदस्यगण, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त अधिशासी अभियंता आदि मौजूद रहे।
————————————————————–

error: Content is protected !!