स्पोर्टस स्टेडियम में “उत्तर प्रदेश दिवस” का आयोजन ,स्टाल लगाकर दी सरकार की योजनाओं की जानकारी

हाथरस । उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्पोर्टस स्टेडियम हाथरस में “उत्तर प्रदेश दिवस” का आयोजन में किया गया।
मा0 सासंद राजवीर सिंह दिलेर, मा0 विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, मा0 जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, जिलाधिकारी अर्चना वर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने सयुक्त रूप से फीता काटकर एवं माँ सरस्वती के छवि चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
“उत्तर प्रदेश दिवस” के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों श्रम विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग उद्यान विभाग, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा हाथरस, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन, एंटीबायोटिक इंडस्ट्री, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, आयुष विभाग, होम्योपैथिक निशुल्क चिकित्सा शिविर, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम द्वारा गठित समूहों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा कर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत उपस्थित समस्त मा0 जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों/कर्मचारियों एवं जन सामान्य ने हस्ताक्षर अभियान के हस्ताक्षर किये।
कार्यक्रम के दौरान मा0 सासंद जी, मा0 विधायक सदर, मा0 जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत जनपद में चयनित द्विव्यांगजनों को आज 226 ट्राईसाइकिल, 10 व्हीलचैयर तथा 226 बैशाखी तथा 07 श्रवण यंत्र, उद्योग विभाग की ओर से 10 लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया। ग्राम विकास विभाग की ओर से 200 लाभार्थियों को बैंक पासबुक का वितरण, आयुष्मान योजना के अंतर्गत 30 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, श्रम विभाग की ओर से 10 लाभार्थियों को मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र तथा उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर जिला स्पोर्टस स्टेडियम में विभिन्न विधाओं में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक/बालिका को टी-शर्ट प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
माननीय सासंद जी उ0प्र0 दिवस के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा अयोजित किये भव्य कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाया जा रहा है तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव-गांव पहुंचकर छूटे हुए एवं पात्र लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभांवित किया जायेगा। इसके पश्चात् मा0 सासंद जी ने शपथ दिलाई कि हम शपथ लेते है कि जन्म से पूर्व लिंग परीक्षण नहीं करायेंगे। बालक एवं बालिका में भेदभाव करने वाली सामाजिक कुरीतीयों का बहिष्कार करेंगे। कन्या जन्म का स्वागत करते हुए उत्सव मनायेंगे। हर एक बेटी को जीवन, शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं गरिमापूर्ण जीवन दिलाने में सहायक होंगे साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। मंच पर उपस्थित मा0 विधायिका सदर एवं जिलाध्यक्ष ने उ0प्र0 दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ छूटे एवं पात्र व्यक्तियों से लेने का आवाहन किया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने मतदाता शपथ दिलाई कि ‘‘हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेगें तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांन्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे’’। उन्होंने आगामी लोक सभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आवाहन किया। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में सरकारी योजनाओं का पूरी तरह से इम्प्लीटेशन किया जा रहा है। शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओ में सभी विभागों द्वारा अच्छा काम किया जा रहा है साथ ही सभी योजनाओं को पूरी तत्परता से लागू किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर अतिथियो के कार्यक्रम में उपस्थित होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने उनका अभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि विभिन्न विभागों के माध्यम से शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए महिला कल्याण अधिकारी मौनिका गौतम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मा0 सासंद प्रतिनिधि, प्रीती चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, डी0सी0 मनरेगा, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, श्रम परिवर्तन अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
————————————————————–

error: Content is protected !!