वार्ड 22 में श्री रामदूतों की टोलियों ने श्रीधाम अयोध्या से आये अक्षतों का वितरण किया। श्री रामदूतों की टोलियां
मेडू गेट , महाजन गली , पीपल गली ,आधा का मोड़ , मोहल्ला लालडिग्गी ,भूरपीर गली 3 आदि में घर घर जाकर जनसंपर्क किया और परिवारों को अक्षत ,पत्रक एवँ श्री रामजन्मभूमि का चित्र भेंट किया। श्री रामदूतों ने 22 जनवरी को हर्ष उल्लास के साथ दीपावली मनाने का आग्रह भी किया।
गुंजन गुप्ता, सूरज गुप्ता ,ऊषा गुप्ता , वासु गुप्ता , श्री भगवान वर्मा , शुभम एलानी ,रामगोपाल अग्निहोत्री आदि श्री रामभक्त मौजूद रहे।