विभागों द्वारा संचालित योजनाओ के अवशेष पात्र लाभार्थियों को किया गया लाभान्वित

हाथरस । मा0 प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण एलईडी वैन के माध्यम से विकास खण्ड मुरसान के ग्राम पंचायत टुकसान, विकास खण्ड सादाबाद के ग्राम पंचायत विसावर, विकास खण्ड हाथरस के ग्राम पंचायत जलालपुर तथा विकास खण्ड सिकंदराराऊ के ग्राम पंचायत वरगामा में ग्रामवासियों को 12:30 बजे से दिखाया गया। ग्राम पंचायत तसिंगा में मा0 विधान परिषद सदस्य श्री ऋषिपाल सिंह जी, ग्राम पंचायत जलालपुर में मा0 सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश कुमार सिंह जी और माननीय ब्लॉक प्रमुख जी हाथरस के द्वारा प्रतिभाग किया गया। अब तक 144 ग्राम पंचायतो में कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं ।
कल दिनांक 10.12.2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंर्तगत विकास खण्ड मुरसान के ग्राम पंचायत धातरा खुर्द में प्रातः 10 बजे से एवं ग्राम पंचायत वाद नगला अठवारिया में दोपहर 2 बजे से आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार विकास खण्ड हाथरस के ग्राम पंचायत सूरतपुर में प्रातः 10 से एवं ग्राम पंचायत सिथरोली में दोपहर 2 बजे से, विकास खण्ड सादाबाद के ग्राम पंचायत अरोठा में प्रातः 10 से एवं ग्राम पंचायत बरामाई में दोपहर 2 बजे से, विकास खण्ड सिकंदराराऊ के ग्राम पंचायत महमूदपुर में प्रातः 10 से एवं ग्राम पंचायत विराबर में दोपहर 2 से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया है कि ग्राम पंचायतो में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में राजस्व, कृषि, मत्स्य, सहकारिता, ग्राम विकास, पशु चिकित्सा, स्वास्थ्य, महिला कल्याण एवम बाल विकास, आपूर्ति, नेहरू युवा केंद्र, युवक मंगल दल, शिक्षा विभागों द्वारा संचालित योजनाओ के अवशेष पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा।
————————————————————-

error: Content is protected !!