आईआईएमए की बैठक में आयुष चिकित्सकों की समस्याओं पर किया गयाविचार विमर्श

हाथरस। इण्डियन इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन ( आईआईएमए ) उत्तर प्रदेश कार्यकारणी की जूम मीटिंग उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुनील दीक्षित की अध्यक्षता में एवम डॉ.विक्रम आनन्द के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक में आयुष चिकित्सकों की समस्याओं के सम्बन्ध में विचार विमर्श के साथ ही राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ( एनएमसी ) द्वारा लोगों को बदल कर भगवान धन्वंतरि जी की तस्वीर चित्रित करने पर इण्डियन इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन ( आईआईएमए ) उत्तर प्रदेश ने आईआईएमए संगठन के उत्तर प्रदेश के समस्त सदस्यो व आयुष चिकित्सको की ओर से भारत सरकार व राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ( एनएमसी ) का हृदय से आभार व्यक्त किया। उत्तर प्रदेश कार्यकारणी की बैठक में प्रदेश महासचिव डॉ. रामेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र राजपूत, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. नागेन्द्र माहेश्वरी, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. अनुपम सिंह, डॉ. नवनीत शुक्ला व डॉ. गौरव गुप्ता मौजूद रहे। संचालन डॉ. विक्रम आनन्द ने व आभार डॉ. कृष्ण मोहन सिंह ने किया।

error: Content is protected !!