संक्षिप्त पुनरीक्षण का गहनात से किये जाने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा श्री टी०पी० गुप्ता को बनाया हाथरस का प्रेक्षक

हाथरस । उप जिलाधिकारी/नि० रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 79 विधान सभा क्षेत्र सादाबाद ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधान समा निर्वाचान क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण का गहनात से किये जाने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा श्री टी०पी० गुप्ता को पेक्षक के रूप में नामित कर जनपद हाथरस हेतु भेजा गया है।
आज श्री टी०पी० गुप्ता प्रेक्षक महोदय ने विधान सभा क्षेत्र 79 सादाबाद में पहुँच कर श्री रोशनलाल इण्टर कॉलेज एवं सादाबाद इण्टर कॉलेज सादाबाद में स्थित बूथों का निरीक्षण किया। प्रेक्षक महोदय ने बी०एल०ओ०/सुपरवाईजरो द्वारा किये जा रहे पुनरीक्षण कार्य को गहनता से परखा तथा निर्वाचन कर्मिकों द्वारा किये गये उच्च कोटि कार्य की सराहना कर यथा आवश्यक निर्देश दिये। समस्त बी०एल०ओ०/सुपरवाईजरों को निर्देशित किया कि सभी नामित कार्मिक बी०एल०ओ० एप के माध्यम से अधिका- अधिक मतदाताओं का नाम जोडे तथा नाम की प्रविष्टिओं में टंकण त्रुटिरहित सुधार करने के साथ ही आगामी SWEEP कार्यक्रम की तैयारियों का भी निरीक्षण किया। उपस्थित मतदाताओं एवं जनप्रनिधियों को अपने अपने परिवार के लोगों को बी०एल०ओ० एप के माध्यम से नाम जोडेे जाने एवं प्रचार प्रसार किये जाने हेतु प्रेरित किया।
बूथ निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सादाबाद, तहसीलदार, सम्बन्धित बूथों/मतदेय स्थलों के नामित बी०एल०ओ०/सुपरवाईजर आदि उपस्थित रहें।
————————————————————-

error: Content is protected !!