हाथरस। DPS मथुरा रोड क्रिकेट स्टेडियम में क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस एवं क्षेत्रीय कार्यालय उरई के बीच पहले चरण का क्रिकेट मैच संपन्न हुआ ।क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस ने उरई को 56 रन से हराया।
मुख्य अतिथि महोदय श्री श्रोती जी तथा श्री अनिल कौल जी ने सर्वप्रथम पर दोनो टीमों के खिलाड़ियों का परिचय लिया, टॉस करवाया और अपनी शुभकामनाएं दीं।
टीम का उत्साह बढ़ाने हेतु क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय श्री अमित कुमार जैन जी ने फोन पर टीम से बात की तथा मैदान में हमारे कई सारे साथी उपस्थित रहे
हाथरस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हाथरस ने 20 ओवर में उरई को जीतने के लिए 179 रन का लक्ष्य दिया , इसके पश्चात उरई ने 19.4 ओवर में मात्र 122 रन ही बना पाए तथा हाथरस ने यह मैच 56 रन से जीत लिया।
हाथरस की ओर से सर्वाधिक रन हर्षित खंडेलवाल (62) ने बनाए तथा सर्वाधिक विकेट लोकेश मीना (3) ने लिए ।उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच नितेश सिंह परमार रहे , जिन्होंने 25 गेंदों पर 45 रन बनाए, साथ ही साथ 2 विकेट भी लिए ।हाथरस क्रिकेट टीम प्रोत्साहन देने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय एवम सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सभी सेवानिवृत वरिष्ठ साथियों का हृदय से धन्यवाद करती है ।सभी को शुभकामनाओं एवम प्रोत्साहन देने के लिए धन्यवाद