हसायन। कस्बा हसायन में पिछले तीन दिनों से गायब 65 वर्षीय बुजुर्ग का आज एक निर्माणाधीन मकान में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुचना पाकर पुलिस ने मोके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया।
बता दें कि कस्बा हसायन के मोहल्ला कोलियान खुर्द निवासी 65 वर्षीय तिलक सिह बघेल पिछले तीन दिनों से गायव थे। आज तिलक सिह का शव पड़ोस के ही एक निर्माणाधीन मकान में मिला तो हड़कंप मच गया और घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। बुजुर्ग की हत्या की आशंका जताई जा रही है।