हाथरस । विधानसभा निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के पदाधिकारियो के साथ जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिला निवार्चन अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु के हो रहे सभी युवाओ को मतदाता बनाने हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जो 27 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है। जिसका कार्यक्रम निम्नवत है विधानसभा मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 27 अक्टूबर। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 27 अक्टूबर 2023 से दिनांक 09 दिसम्बर 2023 तक। विशेष अभियान तिथियां दिनांक 04 नवम्बर 2023 दिन शनिवार एवं 05 नवम्बर 2023 रविवार दिनांक 25 नवम्बर 2023 दिन शनिवार दिनांक 26 नवम्बर 2023 दिन रविवार 02 दिसंबर 2023 दिन शनिवार 03 दिसम्बर 2023 दिन रविवार एवं फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी 2024 को किया जाएगा।
उन्होंने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि विधानसभा मतदाता सूची में 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नागरिक अपना नाम फार्म 6 भरकर दर्ज कराने एवं जिनका नाम पूर्व से दर्ज है एवं कोई विसंगति/त्रुटि है उसे शुद्ध कराने हेतुए फार्म 8 तथा मतदाता सूची में विद्यमान ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है अथवा व स्थायी रूप से अन्यत्र चले गये है अथवा उनका नाम दो जगह मतदाता सूची में दर्ज है उनका हटाने हेतु फार्म 7 भरकर आपके नजदीकी मतदेय स्थल पर नियुक्त कार्मिकों, बूथ लेबिल आफिसर एवं पदाभिहित अधिकारी को उपलब्ध कराते हुए मतदाता सूची को शुद्ध एवं अद्यतन बनाने में सहयोग प्रदान करें। आयोग द्वारा राजनैतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने तथा पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय सहयोग प्राप्त करने हेतु बूथ लेवल एजेंट की व्यवस्था बनाई गई है। अपने बूथ में एक बार में 10 और पूरी पुनरीक्षण अवधि में कुल 30 फार्म आवश्यक घोषणा पत्र के साथ जमा कराए जा सकते हैं। सभी राजनीतिक पार्टी को विधानसभावार/मतदेय स्थलवार नियुक्त बूथ लेवल ऑफिसर बीएलओ की दूरभाष संख्यायुक्त सूची इस आशय से निशुल्क हस्तगत कराया जा रहा है कि उक्त मतदेय स्थलवार अपने अपने दल के बूथ लेवल एजेंट बीएलए की नियुक्ति कर के सूची निर्वाचन कार्यालय में शीघ्र उपलब्ध कराने का कष्ट करें। मतदाता सूची में महिलाओं व 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु के हो रहे सभी युवाओ को मतदाता पहचान पत्र बनाने पर जोर दिया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय में निर्वाचन कंट्रोल रूम 05722.297083 एवं टोल फ्री नंबर 1950 की स्थापना दिनांक 27 अक्टूबर से दिनांक 5 जनवरी 2024 तक के लिए किया गया है। जिसमें प्रातः 9ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक आप कोई भी सुझाव/जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बैठक के दौरान समस्त उप जिलाधिकारी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, अजय शिखवार जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, श्याम सिंह वर्मा जिला सचिव सी0पी0आई0एम0, सुनील कुमार वर्मा भा0ज0पा0 प्रशासन प्रमुख, अजय कुमार भारती जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी आदि उपस्थित रहे।
————————————————————-