सासनी ब्लॉक पर 15 दिवसीय योग शिविर का आयोजन
हाथरस। आमजनों के सुखी एवँ निरोगी जीवन की के लिये योग महत्पूर्ण भूमिका निभाते है। इसी को दृष्टिगत रखते हुये सासनी ब्लॉक पर 15 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे प्रतिदिन योग एवँ योग से होने वाले शारीरिक लाभ की जानकारी इस शिविर में दी जायेगी।
ब्लॉक कॉर्डिनेटर विकास सिंह ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय योग संस्थान लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा माननीय मुख्यमंत्री और प्रधान मंत्री के योग के प्रति महत्वाकांक्षी भावनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। आव्यवस्थित खानपान और भागदौड़ जीवन शैली में मानव अपने स्वास्थ्य का ध्यान नही रख पा रहे है जिससे शरीर मे कई प्रकार के रोग लग जाते है। व्यवस्थित खाना पीना एवँ अपनी दैनिक दिनचर्या में कुछ समय निकाल कर यदि प्रतिदिन योग किये जायें तो निश्चित ही सुखी एवँ निरोगी जीवन की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।योग के प्रति आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से ही इस योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योग शिविर में प्रशिक्षित योग शिक्षक रविन्द्र कुमार व नीलम योगी के द्वारा स्वस्थ्य रहने के लिये विभिन्न प्रकार के योग कराये जा रहे है। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में योग शिविर में पहुँचकर योग करने का आह्वान किया।