राष्ट्रीय एकता दिवस पर गोष्ठी एवं एकता के लिए दौड एवं दौड प्रतियोगिता का आयोजन

हाथरस । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस की जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा एवं लेखा एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर ऊषा सक्सेना के निर्देशानुसार लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर श्रीमती प्रेमवती देवी इंटर कॉलेज, बीछिया विकास खण्ड मुरसान में युवा वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता एवं नगला बिहारी विकास खण्ड-सहपऊ में बालिका वर्ग की दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज शर्मा ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पटेल जी गॉधी जी के जीवन से बहुत प्रभावित थे, वे गॉधी जी के सत्याग्रह एवं अंहिंसा की नीति से तब तक जुडे रहे जब तक अंग्रेजों के खिलाफ सफलता प्राप्त नहीं हुई। सरदार पटेल क्रान्तिकारी नहीं थे, वे भारत में आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास कायम करने पर जोर देते थे। पटेल जी किसानों के लिए बहुत लडे। उन्होने घोषणा की कोई सरकारी टैक्स न दें। अग्रेजों ने इस आंदोलन को कुचलने का बहुत प्रयास किया पर उनकी पटेल जी के आगे एक भी नहीं चली ।
युवा मंडल अध्यक्ष हेमा नगला संदीप कुमर ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पटेल जी ने हमारे देश की एकता एवं अखण्डता बनाए रखने के लिए अपना पूरा योगदान दिया। उन्होने युवाओं से आवाहन किया कि देश की एकता एवं अखण्डता बनाए रखने हेतु संकल्प लें। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद करीब पॉच सौ से भी ज्यादा रियासतों के एकीकीरण की सबसे बडी समस्या थी इन सभी को एकत्रित करने में पटेल जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी और सफलता प्राप्त की। इसी सफलता के लिए उन्हे लौह पुरूष की उपाधि से सम्मानित किया गया।
नगला बिहारी के ग्राम प्रधान ओमवीर सिंह ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल जी एक वकील के रूप में कार्य करते हुए कमजोर मुकददमों को भी अच्छे ढग से प्रस्तुत कर अंग्रेज न्यायाधीशों को चुनौती देकर विशेष स्थान प्राप्त किया। हमें पटेल जी के व्यक्तित्व सें प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर विचार गोष्ठी के बाद एकता के लिए दौड एवं दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें युवा वर्ग में प्रथम स्थान विशन, द्वितीय स्थान सोनू शर्मा और तृतीय स्थान रूपेन्द्र, युवती वर्ग में प्रथम स्थान गौरी, द्वितीय स्थान प्रिया, तृतीय स्थान मोहनी ने प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागी को प्रमाण-पत्र, मेडल एवं शील्ड़ देकर सम्मानित किया गया।
विकास खंड-सहपऊ के स्वयं सेवक संतोष कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब भारत आजाद हुआ था तब देश 550 से ज्यादा रियासतों में बंटा था। इन्हें भारत में मिलाने में सरदार पटेल से सबसे अहम भूमिका निभाई। यह वजह है कि वह भारतीय एकता के प्रतीक बन गए। उनका जन्मदिन देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। नगला बिहारी के पंचायत सहायक प्रेम शंकर ने कहा कि भारत एक एकीकृत सामाजिकर्-आिर्थक और राजनीतिक संरचना वाला देश है। यह उन लोगों के एक समूह को दर्शाता है, जिनमें एकता की भावना हैं, जो सामान्य इतिहास, समाज, संस्कृति और मूल्यों के आधार पर निर्मित है। एकता की यह भावना लोगों को एक राष्ट्र में बांधती है।
इस अवसर पर ऋतु, हर्षिका, शीतल, चंचल, मानवी, अंजली, पूजा, लता, वंशिका, राम, अमित, कुलदीप, अमर, सौरभ, आकाश, मनोज, आदि प्रतिभागी उपस्थित रहे।
————————————————————-

error: Content is protected !!