हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा विजयदशमी उत्सव पर नगर में विशाल पथसंचलन निकाला गया । पथसंचलन में चल रहे स्वयंसेवकों पर पालिकाध्यक्षा श्वेता दिवाकर ने पुष्पवर्षा की वहीं नगरवासियों ने भी जगह जगह पुष्पवर्षा की गई। पूर्ण गणवेष में चंदन तिलक लगाकर और हाथों में दंड लेकर चल रहे स्वयंसेवक सभी को आकर्षित कर रहे थे । पथसंचलन में कदम से कदम मिलाकर चल रहे स्वयंसेवकों में संघ के संस्कार एवँ अनुशासन साफ दिखाई दे रहा था। सभी स्वयंसेवक समानगति के साथ पंक्तिबद्ध होकर चल रहे थे। स्वयंसेवकों के पथसंचलन को देखने को शहर के आसपास से भी काफी संख्या में लोग पथसंचलन मार्ग पर पहुँचे। पथसंचलन मार्ग में जगह जगह नगर वासियों द्वारा पुष्पवर्षा की गई वहीं नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता दिवाकर ने पथ संचलन के शुभारंभ पर बागला इंटर कॉलेज रोड पर पुष्पवर्षा की। इसके उपरांत पालिकाध्यक्ष ने घण्टाघर पहुँचकर एवँ सासनी गेट चौराहे पर पहुँचकर पथ संचलन में चल रहे स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा की।
पथसंचलन बागला इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर गांधी पार्क तिराहा ,ओवरब्रिज ,घंटाघर ,नजिहाई बाजार ,रूई की मंडी ,लोहट बाजार ,गुड़हाई बाजार , कमला बाजार ,बागला कॉलेज रोड होते हुये वापस बागला इंटर कॉलेज पर समापन हुआ ।