हाथरस। वार्ड नंबर 31 की सभासद बीना जैन और वार्ड 32 की सभासद रचना गोयल द्वारा संयुक्त रूप से घंटाघर के नीचे लगी बल्लियां हटाई गईं इस जिससे अष्टमी और नवमी पर होने वाली दंडोती और कल दर्शन करने वाले भक्तों को परेशानी का सामना न करना पड़े और इसके साथ घंटाघर से लेकर मुरसान गेट बोहरे वाली देवी मंदिर तक गैंग लगा कर सफाई करवाई गई और दंडोती वाले भक्तों के लिए मैट बिचवाई गई इस मौके पर सभासदों ने कहा कि ऐसी ही सफाई रोज होती रहनी चाइए और सफाई कर्मियों को निर्देशित भी किया और बताया की घंटाघर जब से बना है तब से बंद कर रखा है लोगों से निवेदन किया की इसके नीचे गंदगी न करें और इसी तरह साफ रखा जाए ।
इस मौके पर आशीष गोयल , धीरज जैन , सभासद रामजीलाल वर्मा , अमन जैन , नमन गोयल , आदि लोग उपस्थित रहे ।