समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेलो का हुआ आयोजन

हाथरस । मा0 प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आयुष्मान भव के अंतर्गत आयुष्मान मेलो का आयोजन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महो, सादाबाद , सिकंद्राराऊ, सहपऊ, सासनी, हसायन पर आयोजित किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन पर मेले का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख माननीय रमाकांत कुशवाहा जी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र Moh पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती पूनम पांडे जी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा राव पर
माननीय विधायक वीरेंद्र सिंह राणा जी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद पर माननीय शरद महेश्वरी अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी हाथरस मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजीत सिंह जी द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा अपने संबोधन में कहा कि सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को आयुष्मान मेला की पहल बहुत ही सराहनीय कदम है निश्चित रूप से जो लोग रविवार को ओपीडी बंद होने के कारण बिना दवाई लिए वापस चले जाते थे उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य स्वास्थ्य विभाग कर रहा है आयुष्मान मेलों में जिला अस्पताल से स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश गोयल डॉ राजीव राव डॉ राजीव गुप्ता जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलवीर सिंह वर्मा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चतुर सिंह समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केदो की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दानवीर सिंह डॉक्टर आर के वर्मा डॉक्टर पंकज कुमार डॉक्टर अंकुश कुमार डॉ विजय आनंद डॉ प्रकाश मोहन डॉक्टर दलवीर सिंह एवं समस्त ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

error: Content is protected !!