हाथरस । उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बॉगला संयुक्त जिला चिकित्सालय, हाथरस में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन प्रभारी जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष महेन्द्र श्रीवास्तव के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव, अजय कुमार के निर्देशन में बॉगला संयुक्त जिला चिकित्सालय, हाथरस एवं लवकुश इण्टर कॉलेज, ततारपुर, सासनी में किया गया।
जिसमें मानसिक रूप से पीड़ित विकलॉगों तथा व्यथित व्यक्तियों को मनोवैज्ञानिक चिकित्सीय तथा विधिक मार्गदर्शन दिया गया। मानसिक रूप से व्यथित व्यक्तियों को सामान्य व्यक्तियों के समान विधिक अधिकारों पर प्रकाश डाला तथा कहा कि यह एक बीमारी होती है, जो उपचार योग्य है। मानसिक रूप से व्यथित व्यक्तियों के परिवारिजन को उनके प्रति सदभावना और सेवा की भावना रखते हुये उनका ध्यान रखना चाहिए उचित उपचार सुयोग्य चिकित्सकों के मार्गदर्शन में उपचार कराने से उनकी व्यथा निवादित हो सकती है मानसिक अस्वस्थ व्यक्तियों को सभ्य समाज में अलग-थलग न करके उन्हें पूर्ण स्नेह और सम्मान करने पर बल देते हुये युवाओं और बुजुर्गो को सामंजस्यपूर्वक मानसिक अस्वस्थ व्यक्तियों की सेवा करने हेतु प्रेरित किया। शिविर में उपस्थित समस्त वक्ताओं ने अपने-अपने वक्तव्य में कहा कि मानसिक अस्वस्थ व्यक्तियों को स्नेह की दृष्टि से देखने तथा उनकी मान-माल और सम्पत्ति की रक्षा के लिये विधिक अधिकारों का ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। इसके अतिरिक्त जिला प्राधिकरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।
————————————————————-