हाथरस । अवगत कराना है कि शासनादेश दिनांक 27 अप्रैल 2018 एवं निदेशालय के पत्र दिनांक 27.08.2019 के द्वारा निर्देशित किया गया है कि शीतगृह लाइसेंस नवीनीकरण के आवेदन ऑनलाइन www.janhit.uphorticulture.in पर ही स्वीकार किये जायेंगे तथा ऑफलाइन आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
तद्क्रम में जिला उद्यान अधिकारी ने जनपद हाथरस के समस्त निजी शीतगृह स्वामियों को निर्देशित किया है कि वर्ष 2024 के लिए बेवसाइट www.janhit.uphorticulture.in पर बिना विलम्ब शुल्क के 31 अक्टूबर 2023 तक शीतगृह लाइसेंस नवीनीकरण हेतु आवेदन एवं आनॅलाइन शीतगृह लाइसेंस नवीनीकरण शुल्क जमा कराना सुनिश्चित करें। ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई/असुविधा होने पर तकनीकी जानकारी के लिए मो0नं0- 9456003207, 8534094708 पर अथवा किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।
————————————————————-