हाथरस । निर्धारित कार्यक्रम के तहत 112वें लक्खी मेला श्री दाऊ जी महराज के समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन मेला पंडाल में मा0 विधायायिका सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, जिलाधिकारी अर्चना वर्मा, जिला स्तरीय अधिकारियों एवं मा0 जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।
मेला समापन कार्यक्रम के अवसर पर मंच पर उपस्थित माननीय विधायिका सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर व जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने माननीय जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी, माननीय सांसद प्रतिनिधि राजेश उर्फ गुड्डू, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर, मा0 ब्लॉक प्रमुख मुरसान रामेश्वर उपाध्याय, जिलाधिकारी अर्चना वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, अपर जिला अधिकारी वित्त/राजस्व डॉ0 बसंत अग्रवाल, अपर जिला अधिकारी न्यायिक मो0 मोइनुल इस्लाम, उप जिला अधिकारी सदर, समस्त प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, स्टेनो जिलाधिकारी शीलेंद्र कुमार व जितेंद्र कुमार वर्मा एवं सम्मानित प्रबुद्धजनों, मेले में विभिन्न विधाओं में आयोजित कार्यक्रमों के संयोजकों, मेले के दौरान विशेष योगदान करने वाले अधिकारियों/कर्मचारीयों, पत्रकार बंधुओ को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया साथ ही मंच पर उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधियों को भी मेला प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
मेला समापन कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिस पर मेला प्रशासन की ओर से उन्हें भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी चतुर सिंह तथा महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम द्वारा किया गया। कर्यक्रम के अंत में मेला मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर ने मंच पर उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी सहित समस्त उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना पर्यटन अधिकारी, मेला लिपिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी एवं पत्रकार बंधु आदि उपस्थित रहे।
————————————————————-