मेरी माटी मेरा देश के तहत अमृत कलश में घर-घर से मिट्टी और चावल एकत्रित

हाथरस । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस द्वारा भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा एवं लेखा एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर ऊषा सक्सेना ने निर्देशन में में चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के द्वितीय चरण में अमृत कलश यात्रा का संचालन जनपद के गांॅव-गॉव में स्वयं सेवकों के माध्यम से चलाया जा रहा है। इस यात्रा में घर-घर से मिट्टी और चावल एकत्रित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में विकास खंड सादाबाद के गांव गीगला में मेरी माटी मेरा देश के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में ग्रामीण युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने-अपने घर से मिट्टी और चावल कलश में डाले।
अमृत कलश यात्रा स्वयंसेविका बंदना दीक्षित के नेतृत्व में पूरे गांव में निकाली गई। स्वयंसेविका बंदना दीक्षित ने कहा कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत भारत के अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग ग्रामों से 7500 कलशों में मिट्टी का उपयोग दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनी अमृत वाटिका को विकसित करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली में एक शिलाफलकम स्थापित की जाएगीं जिस पर देश के अमर शहीदों का नाम अंकित होगा।
प्रधानाचार्य सौरभ शर्मा ने युवाओं को इस अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारी स्वतंत्रता के लिए कई वीर शहीदों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है। जिनमें से कुछ स्वतंत्रता सेनानी तो ऐसे है, जिनके बारे में देश के नागरिकों को मालूम नहीं हैं। वह आजादी की लड़ाई में कुर्बान हो गए और उनकी कुर्बानी के बारे में कोई नहीं जानता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लोगों को बताया जाएगा। इसी के साथ उनके नाम को एक स्मारक पट्टी पर अंकित भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान सभी को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर श्री विजय सिंह,राजन दीक्षित ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये ।
कार्यक्रम में पायल, काजल, राजू, कृष्णा, मोहित, करन, राम, आकाश, अमन, शिवानी, हरीश, देव, लोकेश, महेश, बबिता, रूपा, शंकर, विजय आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–

error: Content is protected !!