होली गली स्थित श्री चमत्कारी गणेश जी महाराज मन्दिर पर 19 से महाउत्सव

हाथरस। श्री गणेश सेबा मित्र मंडल द्वारा संचालित होली वाली गली स्थित मंदिर श्री चमत्कारी गणेश जी महाराज पर 19 से महाउत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजकों ने बताया कि 19 को सुबह 9 बजे श्री चमत्कारी गणेश जी महाराज पर महा अभीषेक और हवन यज्ञ का आयोजन किया जायेगा होगा । उसी दिन सायं को 21 वॉ विशाल छप्पनभोग एवँ भव्य फूल बंगला के दर्शन होंगे व सायं 7 बजे से महाआरती होगी।
20 सितंबर को सायं 7 बजे से महाप्रसादी के साथ महाआखडा का प्रदर्शन किया जायेगा।
कार्यक्रम के आयोजक श्री गणेश सेबा मित्र मंडल द्वारा धर्मप्रेमी जनता से अपील करते हुये कहा है कि श्री गणेश जी महाराज के भव्य एवँ मनोहारी दर्शन कर पुण्य लाभ ले एवँ प्रसादी ग्रहण करें।

error: Content is protected !!