हाथरस। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाये जा रहे अभियान मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत महिला एवं बाल कल्याण संगठन की जिलाध्यक्ष रेखा राणा ने संगठन की महिला पदाधिकारियों के साथ सादाबाद क्षेत्र के तहसील परिसर के पीछे कूपा गली व आसपास की गलियों में घूम कर घरों से एक कटोरी चावल एकत्रित किया। महिला एवं बाल कल्याण संगठन की जिलाध्यक्ष रेखा राणा ने इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देशभर में मेरा माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें देशभक्ति से रिलेटिव कई कार्यक्रम अब तक आयोजित किया जा चुके हैं। वहीं अब मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता घर घर जाकर मटकी में एक मुट्ठी चावल व एक मुट्ठी मिट्टी एकत्रित कर रहे हैं।
जो दिल्ली में बनने वाले अमृत वन के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे मिट्टी संग्रह अभियान के तहत यह अभियान चलाया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा का कार्यकर्ता गांव और शहर में घर-घर जाकर मटकी में शहर से एक मुट्ठी चावल व गांव से एक मुट्ठी मिट्टी एकत्रित कर रहे हैं। पूरे देश से एकत्र की हुई मिट्टी व चावल दिल्ली पहुंचाया जाएगा जो दिल्ली में बनने वाले अमृत वन में प्रयोग किया जाएगा। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी पूनम देवी, विजया देवी, पूजा चौहान, बृजलता, मानसी, वार्ड सभासद ओम प्रकाश, नगर संयोजक, गंगा समग्र अर्जुन सिंह, सुशील जी, रविंद्र, आदि उपस्थित थे।
साथ में सुनीता मिश्रा पूर्व अध्यक्ष- महिला मोर्चा ब्रज क्षेत्र, देवेश गौतम, रामनिवास प्रधान, शक्ति केंद्र प्रभारी प्रदीप सेंगर, श्याम अग्निहोत्री, मिलन अग्निहोत्री, बॉबी प्रधान, आशीष पंडित, राजीव चौधरी, अजय चौधरी सहित पार्टी कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे ।