दिव्यांग पेंशनधारक आधार संख्या धारित करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें

हाथरस । जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अशोक कुमार ने जनपद के समस्त दिव्यांग पेंशनधारकों को सूचित किया है कि शासन से संचालित दिव्यांग पेंशन से लाभान्वित होने या सुविधायें प्राप्त करने के लिये पात्र दिव्यांगजनों के आधार संख्या धारित करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश प्राप्त हुये हैं ।
अतः उपर्युक्त के क्रम में दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) एवं कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि जिनके आधार कार्ड अभी तक दिव्यांग पेंशन में पोर्टल पर आथेन्टीकेट (पेंशन पोर्टल पर सीड) नहीं हुये हैं, वह किसी भी जन सुविधा केन्द्र/साइबर कैफे पर जाकर अथवा कार्यालय में दिव्यांग प्रमाण पत्र (यू0डी0आई0डी कार्ड) पेंशन पासबुक, आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर सहित अपना आधार कार्ड आथेन्टीकेट कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा आथेन्टीकेट नहीं कराने की दशा में आपकी दिव्यांग पेंशन आने से प्रभावित हो सकती है। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी दिव्यांग पेंशन धारक की होगी।

error: Content is protected !!