हाथरस । लोक निर्माण विभाग (प्रा0ख0), लोक निर्माण विभाग (अस्थाई ख0), जिला पंचायत एवं मण्डी परिषद द्वारा कराई गई सड़कों की गढ्ढामुक्ति संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने गढ्ढामुक्ति संबंधी कार्यों को निर्धारित समय में एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग (प्रा0ख0) ने वत्तीय वर्ष 2022-23 में वर्षा ऋतु से पूर्व कराये गये गड्ढामुक्ति कार्यो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड सादाबाद तथा सहपऊ में मथुरा, सादाबाद, जलेसर, अवागढ़ मार्ग कि०मी० 27 से 32, 33 (500), 34(900), 37, 38, 39, 40, 41(270) के राज्य मार्ग की गढ्ढामुक्ति हेतु 13 कि0मी0 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके सापेक्ष 27 से 41(270) तक कुल 11.67 कि0मी0 लम्बाई में वर्षा ऋतु से पूर्व पैच मरम्मत का कार्य कराया जा चुका है। विकास खण्ड मुरसान/सहपऊ में मुरसान सादाबाद मार्ग किमी 4, 6, 7, 8, 10, 11, 12, 14 के मार्ग की गढ्ढामुक्ति हेतु 08 कि0मी0 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, मार्ग अब गढ्ढामुक्त है। विकास खण्ड हसायन में सिहोरी, हसायन, महासिंहपुर मार्ग कि0मी0 21 से 25 कि0मी0 के मार्ग की गढ्ढामुक्ति हेतु 05 कि0मी0 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, मार्ग अब गढ्ढामुक्त है। विकास खण्ड मुरसान के हाथरस, दाऊजी कोटा मार्ग 2, 3, 4 कि0मी0 की गढ्ढामुक्ति हेतु 03 कि0मी0 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, मार्ग के 2 व 3 कि0मी0 का भाग गड्ढामुक्त है। परंतु 4 कि0मी0 का आबादी भाग खराब है। विकास खण्ड सि0राऊ के रतिभानपुर कचौरा मार्ग से नगला कुशल कि0मी0 1(800), 2(200) कि0मी0 हेतु 01 कि0मी0, जी0टी0 रोड किमी0 183 टोली कचौरा मार्ग से अगराना रामपुर मार्ग कि0मी0 1(700), 2(100) के ग्रामीण मार्ग हेतु 0.800 कि0मी0, जी0टी0मार्ग 183 टोली कचौरा मार्ग से जरारा मार्ग कि0मी0 1(600) के ग्रामीण मार्ग हेतु 0.600 कि0मी0, अगसौली वाजिदपुर से दरियापुर मार्ग कि0मी0 1, 2(600) के ग्रामीण मार्ग हेतु 1.600 कि0मी0, पी0बी0 मार्ग किमी0 177 से अगसौली कि0मी0 1(800) के ग्रामीण मार्ग हेतु 0.800 कि0मी0 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसे गड्ढामुक्त कर दिया गया है। विकास खण्ड हाथरस में गंगचौली से बाघऊ मार्ग कि0मी0 1 के ग्रामीण मार्ग हेतु 1.000 कि0मी0, वाघरू से अनिरूद्धपुर होते हुये पुल तक मार्ग कि0मी0 1 के ग्रामीण मार्ग हेतु 1.000 कि0मी0, एन0एच0 से नगला बूलगढ़ी मार्ग कि0मी0 1, 2(300) के ग्रामीण मार्ग हेतु 1.300 कि0मी0 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसे गड्ढामुक्त कर दिया गया है। इसी प्रकार विकास खण्ड सहपऊ के सहपऊ रूरल मार्ग कि0मी0 1, 2(500) के ग्रामीण मार्ग हेतु 1.500 कि0मी0 तथा सादाबाद जलेसर से भद्रकाली मन्दिर कि0मी0 1(800) के ग्रामीण मार्ग हेतु 0.800 कि0मी0 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसे गड्ढामुक्त कर दिया गया है।
अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग (अस्थाई खण्ड) ने बताया कि विकास खण्ड सादाबाद के मथुरा सादाबाद जलेसर अवागढ़ मार्ग स्टेट हाईवे 122 के किमी० 33(420) एवं 34(100) टिकैत आबादी भाग में सी०सी० एवं नाली निर्माण का कार्य हेतु 0.520 कि0मी0 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसे 50 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है तथा बाकी का कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा। विकास खण्ड हसायन के पी0बी0 मार्ग, लोधीपुर, पट्टी देवरी किमी0-1(600) में आबादी भाग नगला विजन पर सी.सी. एवं नाली निर्माण का कार्य हेतु 0.600 कि0मी0 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके सापेक्ष 0.590 कि0मी0 लम्बाई में सी0सी0 का 80 प्रतिशत कार्यपूर्ण कर लिया गया है तथा नाली निर्माण का कार्य अवशेष है। विकास खण्ड सासनी के खोरना से जगीपुर मार्ग के किमी 1,2(500) में विशेष मरम्मत का कार्य हेतु 1.500 कि0मी0, सासनी स्टेशन से सितारी मार्ग के किमी 1 से 3 की विशेष मरम्मत का कार्य हेतु 3.000 कि0मी0, दरियापुर से हाथरस जंक्शन के किमी 1 व 2 में विशेष मरम्मत का कार्य हेतु 2.000 कि0मी0 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसका कार्य पूर्ण कर लिया गया है। विकास खण्ड हसायन के गोपालपुर से नगला शेखा मार्ग के किमी० 1 से 2(500) की विशेष मरम्मत कार्य हेतु 1.500 कि0मी0 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसे पूर्ण कर लिया गया है। विकास खण्ड सि0राऊ के बरतरखास मार्ग से शेरपुर मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य। कि0मी0 1, 2(250) हेतु 1.250 कि0मी0 तथा लिहा आलमपुर वाजिदपुर मार्ग से टीकरीखुर्द मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य। कि0मी0 1(500) हेतु 0.500 कि0मी0 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसे पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने गड्ढामुक्ति कार्यों का मार्गवार प्रगति, रू0 50.00 लाख एवं इससे कम लागत की अनुरक्षणाधीन मार्गों की पूर्ण एवं अपूर्ण परियोजनाओं का मासिक प्रगति प्रतिवेदन तथा मण्डी परिषद द्वारा पूर्व निर्मित सम्पर्क मार्गों के गडढामुक्त/मरम्मत हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 की कार्य योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो सड़कें गढ्ढामुक्त हो गई हैं उनकी प्रगति रिपोर्ट जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को गढ्ढामुक्ति की कार्य प्रगति रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों का भुगतान किसी भी दशा में लम्बित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिए कि जो कार्य पूर्ण हो गये हैं उसकी गुणवत्ता की जाँच कराते हुए रिपोर्ट प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों द्वारा सड़कों को गढ्ढामुक्त किया गया है तथा जिन सड़कों का मरम्मत का कार्य शेष है उन्हें शीघ्र ही गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विभाग, मण्डी सचिव तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।