भाजपा के चार राज्यों में प्रचण्ड जीत पर बांटी मिठाई ,योगी -मोदी जिन्दाबाद के लगाये नारे

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में प्रचण्ड जीत पर पूर्व जिला मीडिया प्रभारी डॉ राजीव सेंगर के प्रतिष्ठान पर मिष्ठान का वितरण कर खुशियां मनाई गई। इस अवसर पर डोल नगाड़ो पर कार्यकर्ताओं ने जमकर ठुमके लगाये और जमकर नारे लगाये।
भारतीय जनता पार्टी की चार राज्यों में जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्त्साह है। जगह जगह मिठाईयों बांटी जा रही है तो शहनाई भी बज रही है। इसी क्रम में पूर्व जिला मीडिया प्रभारी राजीव सेंगर के बागला कॉलेज स्थिति प्रतिष्ठान पर मिठाई बांट कर खुशियां मनाई गई। डोल नगाड़ो के साथ जमकर डांस किया गया। योगी -मोदी जिन्दाबाद ,जय श्री राम के नारे लगाये गये।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामवीर परमार , सभासद प्रदीप शर्मा ,सभासद नारायण लाल ,सभासद श्री भगवान वर्मा , सभासद वीरेंद्र माहौर ,समाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर , गौ सेवक शिवशंकर गुलाठी , शिव कुमार गौतम , भारतीय किसान संघ के प्रांत उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!