हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जिले में स्वराज के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में हसायन खण्ड के श्रीनगर मण्डल के हैथा रघुनाथपुर ग्राम में अमृत महोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवँ दीपप्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामपाल सिंह एवँ मुख्य अतिथि उदयवीर सिंह रहे।
मुख्यवक्ता के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिला प्रचारक धर्मेन्द्र ने कहा ने कहा कि देश की आजादी में भारत माता के अनेक वीर सपूतों ने बलिदान दिया। उनके अंदर भारत को आजाद कराने का जुनून था। हमारी सनातन संस्कृति, हमारे माता पिता,गुरुजनों एवँ संतों ने ही उनके अंदर स्वाभिमान की चिंगारी पैदा की, जो आगे चलकर स्वतंत्रता व स्वराज की मशाल बनकर उभरी और 1947 में हमने आजादी प्राप्त की। स्वाभिमान और स्वतंत्रता के बाद अब देश स्वावलंबन के रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। सभी देशवासियों को एकजुट होकर देश को विश्व पटल पर आगे ले जाने की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के समापन पर वंदेमातरम का गान किया गया।
इस अवसर पर काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।