वन विभाग द्वारा किये गये वृक्षारोपण का भौतिक स्थलीय निरीक्षण

हाथरस । माननीय उच्चतम न्यायालय के रिट पिटीशन संख्या-(सिविल नं0-13381/1984 एम0सी0 मेहता बनाम् यूनियन ऑफ इण्डिया व अन्य) में पारित आदेश के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदया श्रीमती मृदुला कुमार के निर्देशन में वन विभाग द्वारा किये गये वृक्षारोपण का भौतिक स्थलीय निरीक्षण श्रीमती चेतना सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस द्वारा आनन्दपुर, बहादुरपुर, सिंचावली सानी, एवं नगला कॉच का किया गया।
निरीक्षण के दौरान वन विभाग की ओर से क्षेत्रीय वनाधिकारी हाथरस शोभाराम ओझा, हरपाल सिंह प्रभारी क्षेत्रीय वनाधिकारी सिकन्द्राराऊ, वीरेन्द्र सिंह सैक्सन अधिकारी, चन्द्रपाल सिंह सैक्सन अधिकारी हसायन व चन्द्रभान सिंह वन रक्षक एंव अन्य वन विभाग के कर्मचारीगण की उपस्थिति में टी0टी0जैड0 क्षेत्र के अन्तर्गत लगाये गये वृक्षों का भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय वनाधिकारीयों को पेड़-पौधों की साफ-सफाई व ट्री-गार्ड, व कटीले तारों की फैंसिंग को दुरूस्त रखने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये, तथा पौधों में पानी की समुचित व्यवस्था व देख-रेख करने के सम्बन्ध में भी आदेशित किया गया।

error: Content is protected !!