हाथरस । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज विकास खण्ड हाथरस में कोरोना के दृष्टिगति सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए निर्धन परिवारों का सामूहिक विवाह सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। विकास खण्ड हाथरस में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 10 जोडो का विवाह कराया गया।
शुक्रवार को विकास खण्ड हाथरस में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह आयोजन का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं मार्लापण कर किया। इसके उपरान्त मंत्रों उच्चारण के साथ सामूहिक विवाह कार्यक्रम पारम्परिक ढ़ग से प्रारम्भ किया गया। जिलाधिकारी नें सभी नवविवाहित वर-वधू को सुखद जीवन के लिए आर्शीवाद दिया। उन्होने सामूहिक विवाह के लिये विकास खण्ड हाथरस में की गई व्यवस्थाओं तथा विवाह कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने पर बधाई देते हुए प्रशंसा की। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने ब्लाक स्तरीय सामूहिक विवाह समारोह के अवसर पर नवविवाहित वर एवं वधू को मंगलमय जीवन के लिये शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की यह एक महात्वाकांक्षी योजना है। उन्होने कहा कि दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को खत्म करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा यह योजना चालायी जा रही है। जिसका लाभ पात्र तथा निर्धन व्यक्तियों द्वारा लिया जा सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि आज विकास खण्ड हाथरस में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 10 जोडो का विवाह कराया गया। जिसमें से 10 जोडे हिन्दू धर्म के विवाह पूरे रीति रिवाज के साथा सम्पन्न कराया गया।
मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कार ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज जनपद में कुल 62 जोडो का विवाह कराया गया है। जिसमें से हाथरस ब्लाक में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 10, मुरसान ब्लाक में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 09,
सासनी ब्लाक में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 09, सादाबाद ब्लाक में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 16 तथा सि0राऊ ब्लाक में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 18 जोडो का विवाह कराया गया।
जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव ने बताया कि इस योजना के तहत सरकार द्वारा 51 हजार रूपये का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस योजना से लाभांवित सभी नवविवाहित युगल को 35 हजार रूपये खाते में भेजे जायेगें और 10 हजार रूपये धनराशि का सामान जिसमें बक्सा, गद्दे, कम्बल, तथा अन्य घरेलू सामान प्रदान किया गया है। 06 हजार रूपये भोजन तथा अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च किये जायेगें। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 10 वर-वधुओं का विवाह सम्पन्न कराया गया। उन्होने नव वर बधुओं को शुभकामनाएं उनके मंगल जीवन उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठायें तथा बढ चढकर कर हिस्सा लेते हुये लाभ उठाने का आवहन किया।
जिसके तहत जोडों का विवाह पंण्डितों के मंत्रोंच्चार से वर वधू को पूरे रीति-रिवाज के साथ विवाह कराया गया। सभी वर-वधुओं के लिए अलग-अलग हवन कुण्ड की व्यवस्था की गई थी। सामूहिक विवाह के दौरान सभी जोडों, उनके परिजनों के अलावा समस्त आगन्तुकों के लिए जिला प्रशासन की ओर से भोजन की भी व्यवस्था कराई गई थी।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के खण्ड विकास अधिकारी, रजिस्टार राजा राम वर्मा, प्रभारी ईओं, ग्राम प्रधान, मौजूद अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने नवविवाहित युगलों को शुभकामनायें दी।