पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्यो करने पर पुलिस अधिकारियो एवँ कर्मचारियो को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

पुलिस अधीक्षक विनय जैसवाल ने उत्कृष्ट कार्यो करने पर पुलिस अधिकारियो एवँ कर्मचारियो को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में सर्राफ के साथ हुई लूट की घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण करने पर प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट निरीक्षक श्री चतर सिंह राजौरा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
2. थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में एक सर्राफ के साथ हुई लूट की घटना में वांछित 25000/- के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त करने पर एसओजी प्रभारी मुनीश चन्द्र व उनकी टीम को 10000/- रूपये का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।
3. अस्थाई कारागार प्रकाश एकेडमी सासनी से फरार अभियुक्त को प्रभारी निरीक्षक मुरसान के पद पर रहते हुए अथक प्रयासों से 06 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करने पर वर्तमान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर निरीक्षक श्री अरविंद कुमार राठी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

error: Content is protected !!