पुलिस अधीक्षक ने की अपराध गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की समीक्षा

हाथरस। देर रात्रि में पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर रूचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी यातायात शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी, क्षेत्राधिकारी सादाबाद ब्रहम सिंह, क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ सुरेन्द्र सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी मौजूद रहे । इस दौरान पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा जनपद में चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के क्रम में छात्राओं द्वारा भरे गये फीडबैक फार्म की समीक्षा की गयी एवं फीडबैक फार्म तथा अन्य स्रोतो से मिली सूचनाओ के आधार पर चिन्हित किये गये स्थान, जहाँ पर एण्टी रोमियो टीम की सक्रियता बढाई जानी है, की जानकारी ली एवं रुट चार्ट बना कर एंटी रोमियो टीम को चिन्हित स्थान पर सक्रिय रखने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । इसी क्रम मे जनपद में अपराधियों पर गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई एवं गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगो में धारा 14(1) के अंतर्गत उनकी संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा समस्त थानों से प्राप्त बीट बुक को चैक किया गया व बीट बुक को पूर्ण कराने एवं समय-समय पर चैक करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वर्ष का अंतिम महीना चल रहा है, अतः थानो के टाँप-10 अपराधियो की पुनः समीक्षा की जाए व हिस्ट्रीशीटर एवं अपराध रजिस्टर को चैक/पूर्ण कर लिया जाए तथा। एक विशेष अभियान चलाकर लंबित विवेचनाओ का शीघ्र निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । आगामी 06 दिसम्बर को दृष्टिगत रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । यातायात पुलिस एवम् जनपदीय पुलिस द्वारा यातायात माह के दौरान दिनांक 01.11.2020 से 30.11.2020 तक यातायात नियमों के पालन करने हेतु चलाए गए जागरूकता अभियान के कार्यों की तथा नियमों का पालन न करने वालो के विरुद्ध एम0वी0एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालान/ शमन शुल्क की समीक्षा की गई । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सभी अधिकारी/कर्मचारियो को मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करने व सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुये ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा अपने-अपने क्षेत्र में जनता को मास्क पहनने व सेनेटाइजर का प्रयोग करने तथा सोशल डिस्टेंन्सिग का पालन करने हेतु जागरुक करना सुनिश्चित करे ।

error: Content is protected !!