निडर होकर समाजहित एवँ राष्ट्रहित मे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है वीरांगना झलकारी बाई का जीवन – वीरेंद्र माहौर ,वार्ड 13 में हर्षउल्लास का साथ मनाई गई जयंती

हाथरस। समाजसेवी एवँ वार्ड 13 के सभासद वीरेंद्र माहौर के नेतृत्व में देश की प्रथम आज़ादी की महानायिका वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की प्रिय सहेली एवँ उनकी सेना की महिला शाखा दुर्गा दुर्ग की सेनापति झलकारी बाई की 190 वां जयंती हर्षउल्लास के साथ शासन के दिशा निर्देशों एवँ कोविड 19 नियमों का पालन करते हुये मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ माहौर समाज के वयोवृद्ध भीम सिंह ,ओमप्रकाश एवँ सभासद वीरेंद्र माहौर ने अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई कोरी के चित्र पर फूलमाला पहनाकर एवँ दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सभासद वीरेंद्र माहौर ने कहा कि भारत की स्वाधीनता के लिए 1857 में हुए संग्राम में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी कन्धे से कन्धा मिलाकर बराबर का सहयोग दिया था। कहीं-कहीं तो उनकी वीरता को देखकर अंग्रेज अधिकारी एवं पुलिसकर्मी आश्चर्यचकित रह जाते थे। ऐसी ही एक वीरांगना थी झलकारी बाई, जिसने अपने वीरोचित कार्यों से पुरुषों को भी पीछे छोड़ दिया।
उन्होंने जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुये कहा कि वीरांगना झलकारी बाई का जन्म 22 नवम्बर, 1830 को ग्राम भोजला जिला झांसी उत्तर प्रदेश में हुआ था। उनके पिता मूलचन्द्र सेना में काम करते थे। इस कारण घर के वातावरण में शौर्य और देशभक्ति की भावना का प्रभाव था। घर में प्राय: सेना द्वारा लड़े गए युद्ध, सैन्य व्यूह और विजयों की चचार् होती थी। उन्होंने कहा कि मूलचन्द्र जी ने बचपन से ही झलकारी को अस्त्र-शस्त्रों का संचालन सिखाया। इसके साथ ही पेड़ों पर चढ़ने, नदियों में तैरने और ऊँचाई से छलांग लगाने जैसे कार्यों में भी झलकारी पारंगत हो गई। उनका वीरतापूर्ण जीवन हमें निडर होकर समाजहित एवँ राष्ट्रहित मे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।इस सुअवसर पर समाज के लोगों ने घरों पर दीपक एवँ मोमबत्तियां जलाई।
इस अवसर पर सभासद वीरेंद्र माहौर का समाज के लोगों ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सचिन माहौर दीपक माहौर कमल किशोर माहौर नरेंद्र सिंह माहौर विवेक बाबू संजू माहौर सूरज माहौर ओमप्रकाश माहौर भूरी सिंह डमबर सिंह गोपाल बाबू विशाल माहौर विष्णु माहौर हरीशचंद्र माहौर अनिल माहौर रिशी माहौर राहुल माहौर बनवारी लाल शर्मा विक्की ठाकुर मनीष माहौर सहित बुजुर्ग, युवा व बच्चे शामिल हुये।

error: Content is protected !!