हाथरस। नगर के आस्थावान भक्तों का लगा रहा तांता,कॉरोना काल के चलते इस बार सभी आयोजनों का पालन सांकेतिक व सूक्ष्म रूप से मनाया रहा, इसीक्रम में गोपाष्टमी पर्व पर निकलने वाली गौचारण लीला का स्वरूप भी प्रभावित रहा किन्तु औपचारिक तौर पर नगर भ्रमण भी किया गया और लोगों को गऊ माता के दर्शन,पूजन का पुण्य लाभ प्राप्त हुआ। पण्डित रामजी लाल शर्मा,गौरव अग्रवाल ने विधिविधान से पहले पूजन किया उसके उपरान्त लगातार पूजन चलता रहा।पण्डित मनोज कुमार द्विवेदी ने वेदमन्त्र का सस्वर पाठ कर गौपूजन कराया,गोपाल सहस्त्र नाम का पाठ किया। इस अवसर पर अन्नकूट प्रसादी का वितरण भी किया गया। जिसमें
गिर्राज किशोर,राकेश बंसल,दीपेश अग्रवाल,मूलचंद दालवाले,विजय बरदाना,रॉबिन शर्मा,ओमप्रकाश वर्मा,शिवम् सेकसरिया, पुष्पराज पचौरी,,रमनलाल,गोपाल कृष्ण शर्मा, मदन गोपाल वार्ष्णेय,अंशुल लोहिया,प्रेमकुमार, लागुरिया,बंटी गोस्वामी आदि की उपस्थिति रही।