हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार जुए/सट्टे के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के निकट पर्यवेक्षण में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा मौहल्ला शाहबुद्दीनगंज से जुआ खेल रहे 04 जुआरियो को नगदी 2370 रुपये व ताश की गड्डी सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त गण*-
1. मेंहदी हसन पुत्र अख्तर अली निवासी मौ0 कासीराम कालौनी कस्वा सि0राऊ ।
2. नबाव पुत्र मौ0 राजी निवासी मौ0 बडा मौहल्ला लोटकुआ कस्बा व थाना सि0राऊ हाथरस ।
3. नजदमी पुत्र छोटे निवासी शाहबुद्दीनगंज कस्व थाना सि0राऊ हाथरस ।
4. अरविन्द पुत्र विजय सिह निवासी नई कालौनी कस्वा व थाना सि0राऊ ।
*बरामदगी का विवरण*-
1. 52 पत्ता ताश की गड्डी
2. कुल 2370 रु0 नकदी
*गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम*:-
1.प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा थाना सि0राऊ जनपद हाथरस ।
2. उ0नि0 श्री सोवरन सिहथाना सिकन्दराराऊजनपद हाथरस ।
3. का0 856 अजय तोमरथाना सिकन्दराराऊजनपद हाथरस ।
4. का0 353 उमेश शर्माथाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस ।
5. का0 784 निशान्त नागरथाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस ।
6.का0 844 रोहित कुमार थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस ।