विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद ने की नई शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा

हाथरस। विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद, हाथरस ने गोपाल धाम में नई शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा कर उसके परिणाम पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रचारक श्री धर्मेंद्र जी ने की व मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षा विद श्री नीरज के शर्मा जी उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता नीरज के शर्मा ने भारत की पौराणिक संस्कृति की शिक्षा जो गुरुकुल के माध्यम से दी जाती थी एवं उसे मुगल शासन में किस प्रकार नष्ट किया गया व उसके उपरांत अंग्रेजी शासन में लार्ड मैकाले के द्वारा बनाई गई शिक्षा नीति जिसने भारत में नोकर पैदा किये और गुलामी की ओर ले जाने वाली शिक्षा पर विस्तृत रूप से बताया । साथ ही उन्होंने नई शिक्षा नीति के बारे में बताया कि यह शिक्षा नीति बच्चों के अंदर प्रतिभा उत्पन्न करेगी, छात्रों को अपनी लाइन चुनने व बदलने का अवसर प्राप्त होगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसे प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये सरकार को बहुत मेहनत करनी होगी। कार्यक्रम अध्यक्ष धर्मेन्द्र जी ने नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये छात्रों में शुरू से ही स्किल डेवलप करेगी , अध्यापक मिड डे मील व अन्य योजनाओं से दूर होंगे, वह सिर्फ शिक्षण कार्य पर ही ध्यान देंगे ।
शिक्षा नीति में पहले G D P का 4.63 % से बढ़ाकर खर्च को 6 % किया गया है । कार्यक्रम में दीपक शर्मा , सह मंत्री बृज प्रान्त पूर्व छात्र परिषद, विद्यालय संयोजक दीपक गुप्ता, प्रसून कुलश्रेष्ठ, शुभम गर्ग, नैना गर्ग, पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा विपुल सिंघानिया ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये । कार्यक्रम में नगर संयोजक डॉ योगेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यु भारद्वाज, जिलकोषाध्यक्ष मनीष चांद गोठिया, नरेंद्र शर्मा, महेंद्र लाम्बा , हिमांशु वर्मा नगर प्रचार प्रमुख आदि उपस्थित रहे। अंत में जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय ने सभी का आभार व्यक्त किया,। कार्यक्रम का सफल संचालन आदर्श दीक्षित ने किया ।

error: Content is protected !!