नेहरू युवा केंद्र द्वारा हिंदी पखवाड़े के तहत गांव नगला सड़क में हिंदी नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

हाथरस। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बनाए जा रहे हिंदी पखवाड़े के तहत आयोजित कार्यक्रमों की शृंखला में नेहरू युवा केंद्र हाथरस के आदेशानुसार युवती मण्डल नगला सड़क के सहयोग से हिंदी नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व स्वयंसेविका प्रियंका गुप्ता की देखरेख में आयोजित की गई। जिसमे 20 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया, जिसमे पिंकी चौधरी प्रथम, प्रियल चौधरी द्वितीय, व विद्यांशी चौधरी तृतीय स्थान पर रही। नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक रॉकी चौहान ने कहा कि हिंदी पखवाड़े के तहत गांव नगला सड़क में हिंदी नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कोविड को ध्यान में रखते हुए मास्क लगाकर व सभी बच्चो को सैनेटाइज़ करने के बाद किया गया। इसमें सभी विजेताओं को 28 सितम्बर को हिंदी पखवाड़े के समापन दिवस पर नेहरू युवा केंद्र हाथरस के कार्यालय पर किया जाएगा। भाग लेने वाली छात्राओं में दिव्यांशी,धीरज, आरती,कीर्ति,छाया,नीरज,हर्षिता,ज्योति,पूजा,निशा,आदि छात्राओ ने हिस्सा लिया।

error: Content is protected !!